
रांची:- पांच दिवसीय बैंडमिंटन चैंपियनशिप का आज समापन हुई। रविवार को विल्स क्लब ऑफ़ कांके की ओर से कॉपरेटिव वेटेनरी मैदान में आयोजित पांच दिवसीय बैंडमिंटन चैंपियनशिप का समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी रांचीमहानगर के मंत्री रोमित नारायण, भाजपा युवा मोर्चा राँची महानगर के मीडिया प्रभारी आनंद पांडेय ,समाजसेवी राज कुमार पोद्दार, समाजसेवी अशुतोष द्विवेदी ,सुमन बाखला आदि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उक जिब्राइल अंसारी, गुलसन अहमद, सईदुल रहमान ,विल्स क्लब के अध्यक्ष वसीम अंसारी,उपाध्यक्ष अफरोज आलम ,समाजसेवी राजा एवं विल्स क्लब ऑफ़ कांके के फाउंडर इमरान राही, धीरज जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है -सीनियर वर्ग में प्रथम साज़िद जिलानी एवं शिवा रहे। रनर अप बासित एवं अशन रहे।वहीं जूनियर वर्ग में नवाजिश एंड सतीश रहे एवं रनर अप निशार अहमद एवं विवेक रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी विल्स क्लब ऑफ कांके के अध्य्क्ष वसीम अंसारी ने दी।
More Stories
28 फरवरी से 1 मार्च तक कई ट्रेनें रहेगी रद्द
भाजपा नेता बिना कोई मौका गंवाये लाश पर राजनीति करने पहुंच जाते हैं-कांग्रेस
नव गृहरक्षकों की शारीरिक और लिखित परीक्षा अब 3 अप्रैल से