बोकारो:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सचिव मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के साथ बैठक कर अहम निदेश दिए हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी ठस्व् एवं सुपरवाइजर का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन अपने स्तर से समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्वीप कार्यक्रम के तहत वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निदेशित किया है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त का संदेश भी मैसेज के माध्यम से आमजनों के बीच देने को कहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को यह भी निदेशित किया कि अपने अपने क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कर उन्हे सभी प्रपत्र उपलब्ध कराये। नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करे। साथ ही यह भी कहा की प्रखण्ड स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित फॉर्म जमा लेने वाले कर्मी का नाम एवं मोबाइल नंबर कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करें।
पंचायत स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सहयोग लेने हेतु निदेशित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को निदेश दिया कि जागरूकता से संबंधित वीडियो शेयर करें ताकि सुविधा में दिक्कत नही हो सके। तिथिवार प्लान तैयार कर कार्य करने को कहा गया है। ज्ञातव्य हो की चुनाव आयोग द्वारा नये मतदाताओं को जोड़ने एवं अन्य दावों के निपटारा के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है।
More Stories
मुख्यमंत्री नीतीश ने की पक्षियों के साथ दुर्व्यवहार न किए जाने की अपील, कहा- पृथ्वी पर सभी जीवों का अधिकार
कराटे प्रतियोगिता में राधिका कुमारी, ओमैर अरफ़ात, अर्णव राजपूत, और एम.डी शीरन को मिला कैश अवार्ड
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन