
देवघर:- मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन द्वारा आज ऑनलाइन माध्यम से पावर सब स्टेशन जसीडीह एवं दुमका- देवघर संचरण लाइन का उदघाटन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, देवघर उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि ऊर्जा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा जसीडीह में 220/132/33 के.वी. का पावर सब स्टेशन एवं 220 के.वी. का दुमका जसीडीह संचरण लाइन जो कि 74.3 कि. मी. है का निर्माण कराया गया है। उनके द्वारा आगे बतलाया गया कि इस ग्रिड की क्षमता 400 एम.वी.ए. होगी, जिसे बनाने में कुल 137 करोड़ की लागत आयी है एवं इसे मेसर्स उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, लखनऊ एवं मेसर्स जैक्सन लिमिटेड, नोएडा द्वारा पूर्ण किया गया है।
उपायुक्त ने आगे कहा कि पावर ग्रिड अर्थात ऊर्जा का निर्माण किसी भी क्षेत्र में प्रगति का प्रतीक होता है। ऐसे में हमारे जिले में पावर ग्रिड के निर्माण से जिलेवासियो को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। साथ हीं यहां के लोगो को रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे। इसके अलावा यहां पावर ग्रिड निर्माण होने के वजह से जिले में नए-नए उद्योग/धंधे स्थापित करने में सहुलियत होगी एवं उद्यमी यहां अपना उद्योग लगाने हेतु आकर्षित होंगें। इससे हमारा जिला आने वाले दिनों विकास के पथ पर अग्रसर होगा, जो हम सभी के लिए हर्ष का विषय है।
इस मौके पर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सीमित संख्या में संबंधित विभाग के अधिकारी, अभियंता आदि उपस्थित थे।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त