हजारीबाग:- नगर आयुक्त द्वारा गांधी मैदान, मटवारी स्थित निगम की दुकानों का निरक्षण किया गया। निरक्षण में पाया गया कि कई दुकानदारो विशेषकर होटल,साईकिल रेपरिरिंग दुकान ,कपड़ा दुकान इत्यादि के द्वारा बाहरी परिसर का अतिक्रमण कर दुकाने आगे बढ़ा के लगाई गई थी ।ज्यादातर दुकानदारो ने डस्टबिन नही रखा था तथा सभी होटलो में कचड़ा प्रबंधन तथा जल निकासी की उचित व्यवस्था नही पायी गई।नगर आयुक्त ने तत्काल ऐसे दुकानदारो पर आर्थिक दंड लगाने का नगर प्रबंधक श्री रोहित डेविड गुड़िया को आदेश दिया। वहां उचित सफाई नही पाए जाने पर नगर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा वहाँ नियमित रूप से सफाई करवाने का नगर प्रबंधक श्री प्रभात कुमार को आदेश दिया गया। नगर आयुक्त ने कचड़ा निष्पादन सही नही पाए जाने,डस्टबिन नही रहने तथा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो पर आर्थिक दण्ड लगाने का आदेश दिया ।नगर आयुक्त द्वारा दुकानदारो को सख्ती से आदेश दिया कि दुबारा से अतिक्रमण करने पर तथा कचड़ा प्रबंधन की उचित व्यवस्था नही पाए जाने पर निगम नगरपालिका अधिनियम की धारा तथा एकरनामे का उलंघन के तहत उनकी दुकानों का एकरारनामा रद्द करते हुए अन्य को देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।।बाहर ठेले,गुमटी तथा खोमचे इत्यादि तथा पार्किंग क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर व्यस्थित करने का आदेश दिया गया।
More Stories
रांची रेल मण्डल में संविधान निर्माता को याद किया गया
लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित
कुटे स्थित विस्थापित भवन में पुलिसकर्मियों के लिए 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार