चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा से सटे मोची साई में सुबह 5 वर्ष के दो बच्चे आपस में लड़ गए और लुंगी नामक एक बच्चे ने जीतू भूईयां पर तीर चला दी, घायल जीतू भुइयांको तुरंत सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया , जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जमशेदपुर रेफर कर दिया। बाद में एमजीएम से भी उस बच्चे को टीएमएच रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस दौरान बच्चे को लंबा तीर लगे होने के कारण काफी कष्ट का सामना करना पड़ा है। बताया जाता है कि मोची साई मैं घायल बच्चा जीतू भुइयां और उसका हमउम्र लुंडी नामक बच्चा खेल रहा था ।लुंडी के हाथ में रबड़ बंधा मछली मारने वाला र्ती था। दोनों खेलते -खेलते आपस में लड़ने लगे और लुंडी ने जीतू पर तीर चला दिया तीर उसके आंख के ऊपरी भाग में धंस गया। चूंकि तीर आंख के ऊपरी भाग में धंसा हुआ था इसलिए चाईबासा के चिकित्सकों ने किसी प्रकार का रिक्स नहीं लिया और जमशेदपुर रेफर कर दिया। उल्लेखनीय है कि आदिवासी बहुल्य पश्चिमी सिंहभूम जिले में हर घर में तीर- धनुष पाया जाता है, तीर यहां का पारंपरिक हथियार है । लोग मछली मारने के लिए भी तीर का इस्तेमाल करते हैं। मछली मारने बाले तीर रबड़ से बंधा होता है उसी तीर से आज बच्चे ने एक दूसरे बच्चे को घायल कर दिया है।
More Stories
छत्तरपुर प्रखण्ड में बना 2 कंटेन्मेंट जोन
नौडीहा बाजार प्रखण्ड के सरईडीह पँचायत में बना 3 कंटेन्मेंट जोन
बिना मास्क पहने 50 व्यक्तियों को ले जाया गया कोविड सेंसीटाईजेसन कैम्प