
पलामू:- सतबरवा के मुरमा मलय डैम से बह रहे तेज धार पानी में बुधवार को एक सवारी गाड़ी पलट गई। गाड़ी में दर्जनों यात्री सवार थे और घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घुटूआ से यात्रियों को लेकर सवारी गाड़ी सतबरवा के लिए चली थी और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
दरअसल, मुरमा मलय डैम में पानी भरने के बाद छोटे रास्ते से उसे बाहर निकाला जा रहा था। पानी की तेज धार है, जो एक रास्ते से बह रही थी। गाड़ी इसी रास्ते को पार कर रही थी। इसी बीच पानी की तेज धार की वजह से गाड़ी वहीं पर पलट गई, इससे उस पर सवार सारे यात्री शोर मचाने लगे। आसपास के खेतों में काम कर रहे और डैम घूमने आए लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बचाया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है। वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से लगभग डेढ़ घंटे के प्रयास से गाड़ी को भी बाहर निकाल लिया गया।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त