
जमशेदपुर:- जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत गुदड़ी बाजार में सैलून संचालक का शव उसकी ही दुकान से बरामद की गई। शव पंखे से फांसी के फंदे से लटका पाया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। सैलून संचालक के भाई के ने बताया कि लॉकडाउन में सैलून बंद होने से उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी और वो काफी परेशान रहता था। मृतक की पहचान श्याम ठाकुर के रूप में की गई।
बताया गया है कि श्याम ठाकुर लॉक डाउन की वजह से अपनी दुकान नहीं खोल पा रहा था और पूरा परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था । यह भी जानकारी मिली है कि तंगी के इस दौर में उसने नेताओं और समाजसेवी संगठनों से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिली । बीती रात वह अपनी दुकान में आया और फंदे से झूल गया। आज सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो उसका बड़ा भाई दुकान पर पहुंचा दुकान का शटर खुला था। अंदर झांक कर देखा तो श्याम ठाकुर फंदे से झूल रहा था। बाद में पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज दिया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के इस विभीषिका के दौर में बड़ी संख्या में बेरोजगारी खड़ी हो गई है। स्माल इंडस्ट्रीज बंद हो गए हैं निजी कारोबारियों पर भी इसका बुरा असर पड़ा है सलून खोलने की इजाजत तो अब तक नहीं है ऐसे में आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे लोगों के पास विकल्प नहीं बचे हैं।
More Stories
झारखंड में 78 नये कोरोना संक्रमित मिले, 177 डिस्चार्ज
विकास भारतीय कार्यालय में नेताजी को दी गयी श्रद्धांजलि
आजसू पार्टी का बागमुंडी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज