पटना:- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने केंद्र पर राज्य के साथ भेदभाव करने के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि समग्र शिक्षा में उत्तरप्रदेश के बाद सर्वाधिक राशि बिहार को ही मिली है, जबकि वह केंद्र से राशि निर्गत करने की अनिवार्य शर्त को पूरा करने में फिसड्डी साबित हो रहा है ।
श्री मोदी ने रविवार को बयान जारी कर राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के बयान पर कहां कि केंद्र सरकार बिहार के साथ भेदभाव कर रहा है का पुराना घिसा-पिटा रिकॉर्ड चालू हो गया है । एक माह पहले तक राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार थी तो क्या उस समय भी अपनी ही सरकार के साथ केंद्र भेदभाव कर रहा था ।
भाजपा सांसद ने कहा कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक राशि बिहार को प्राप्त हो रही है, लेकिन पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) की नई व्यवस्था में शर्तों को पूरा करने में बिहार फिसड्डी साबित हो रहा है इस कारण राशि प्राप्त होने में विलंब हो रहा है।