
ठाकुरगंज: – ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब द्वारा गांधी मैदान में आयोजित न्यू ईयर चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी के दूसरे मैच का शुभारंभ रविवार को क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने निर्धन निसहाय गरीबों के बीच कंबल वितरण कर किया।क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच ठाकुरगंज ए बनाम टेढ़ागच्छ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।मैच आरंभ के क्रम में क्लब के अध्यक्ष ने टीसिसी ए के कप्तान सोहराब व टेढ़ागच्च के कप्तान नफीस को पगड़ी पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।राष्ट गान से मैच शुरू हुआ ।मैच में टॉस ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब ए टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। टेढ़ागच्छ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट खोकर दौ सौ चार रन बनाए और जिसके जबाब में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब ने 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर दो सौ पाँच रन बनाते हुए जीत अपने नाम दर्ज की। टीसीसी ए की ओर से किशन,शंकर गोविंद ने दो दो विकेट लिए और विकास ने एक विकेट लिए।मैच में निर्णायक का भूमिका अनिल साह और मों नशिम ने निभाई।मैच रेफरी जहांगीर आलम थर्ड अंपायर अमरजीत चौधरी ने निभाई।कॉमेंटेटर के रूप में जय दीप बनर्जी सुधीर महराज सुलिप्त कुंडू राहुल मिश्रा रहे। स्कोरर में रोशन साह संजीत दास दुर्गा साह रहे।मैच में अतिथि के रूप में क्लब के अध्यक्ष कन्हाई लाल महतो सचिव जहांगीर आलम संजोजक अमित सिन्हा पूर्व खिलाड़ी बाबुल दे संतोष झा अमरजीत चौधरी उपस्थित हुए।क्लब के सदस्यों में बिट्टू साह, इंद्रजीत चौधरी, प्रेम चौधरी, राजनरायन सिंह ,चंदन कुमार ,संजीव झा ,रोहित जायसवाल ,शांतनु मंडल, राकेश श्रीवासतव, सूरज चौधरी, सूरज महतो, बिकाश दे, राजू राय, लव चौधरी, अमन चौधरी ,अनुभव गोस्वामी ,अजय दे सहित दर्जनों ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के सदस्य टूर्नामेंट को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने में व्यस्त थे ।
संवाददाता पाण्डव
More Stories
किशनगंज में तीन दिवसीय योग शिविर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारतमाला परियोजना की समीक्षात्मक बैठक
मल्टी पोस्ट ईवीएम से होगा पंचायत चुनाव, अगले दिन होगी गिनती