ठाकुरगंज :- आर से टी अर्थात भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत दस दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का समापन बुधवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण के उपरांत विधिवत सम्पन्न हुआ । बताते चले कि आर से टी द्वारा ग्रामीण तबके के लोगो के उत्थान हेतु चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालन शिविर में विस्तार से बताया गया । सनद रहे कि दस दिवसीय आयोजित बकरी पालन प्रशिक्षण में कुल 35 जरूरतमंद लोगों ने हिस्सा लिया , जिसे मास्टर ट्रेनर द्वारा बकरी पालन हेतु जागरूक कर आत्मनिर्भर बनने के साथ साथ सरकार द्वारा दिये जानेवाले विभिन्न सरकारी सहायता के बारे में बतलाया गया । कार्यक्रम के समापन दिवस के मौके पर पधारे जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक इंदु शेखर के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इस दौरान श्री शेखर ने मौजूद सभी लाभार्थी प्रशुक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि बकरी पालन स्वरोजगार के लिए बेहतर विकल्प है इसमें पूंजी कम और मुनाफा अधिक होने का बेहतर विकल्प रहता है वही आर से टी के अजमल यचदानी ने कहा कि इस रोजगार के लिए बैंक ऋण , प्रोजेक्ट रिपोर्ट , बीमारी व उनके उपचार , भोजन , नस्ल आदि की सहायता हेतु कई प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ लेकर ग्रामीण इलाके के लोग इस रोजगार को अपनाकर आर्थिक रूप से सम्पन्न हो सकते है । इस मौके पर मुख्य रूप से विभागीय कर्मी रजनीकांत झा , रविन्द्र कुमार , सागर कुमार सहित कई लोग मुख्य रूप से मैजूद थे ।

संवाददाता पाण्डव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *