
नयी दिल्ली:- रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने जाते पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सवाल और जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान एक भारतीय फैन ने अख्तर से भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को एक शब्द में बयां करने के लिए कहा। इस पर अख्तर ने जो जवाब दिया वह खूब वायरल हो रहा है। पूर्व तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर लोगों से #AskShoaibAkhtar हैशटैग के तहत फैंस से सवाल पूछने के लिए कहा।
इस दौरान लोगों ने अख्तर से कई तरह के सवाल पूछे। इसी दौरान एक भारतीय फैन ने अख्तर से सवाल करते हुए कहा, रोहित को एक शब्द में बयां करें। इस पर अख्तर ने जवाब देते हुए कहा, जैसे ही शब्द मार्किट में आता है मैं आपको बताता हूं। अख्तर के इस जवाब को कई लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया है। गौर हो कि अख्तर कई बार रोहित शर्मा की तारीफ कर चुके हैं और उन्हें एक असाधारण खिलाड़ी कह चुके हैं। फिलहाल जहां तक रोहित की बात है तो वह इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में लगे हुए हैं जो सिडनी क्रिकेट ग्राइंड में 7 जनवरी से खेला जाएगा। रोहित आईपीएल में चोटिल होने के बाद वनडे, टी20 सीरीज के साथ-साथ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे।
More Stories
राष्ट्रीय मतदाता दिवस चुनाव आयोग की सराहना का अवसर:प्रधानमंत्री मोदी
लाेकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने में निर्वाचन आयोग का योगदान महत्वपूर्ण : प्रधानमंत्री मोदी
मताधिकार का इस्तेमाल करने का संकल्प लें युवा:अमित शाह