
नयी दिल्ली:- बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज शिवा सिंह (3/41) की शानदार गेंदबाजी और भरत सिंधवानी (63) तथा यश डबास (54) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान पर खेले जा रहे 30वें अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को बाल भवन स्कूल को पांच विकेट से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बाल भवन स्कूल ने 40 ओवरों में 9 विकेट पर 200 रन बनाये जबकि टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने 38.3 ओवरों में 5 विकेट पर 202 रन बनाकर जीत अपने नाम की। पराजित टीम की ओर से दिनेश मोर ने 70 रनों की पारी खेली। मुख्य अतिथि अरुण रस्तोगी ने स्पोर्ट्सन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भरत सिंधवानी को प्रदान किया।
More Stories
किसान आंदोलन के समर्थन मे 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस के अवसर पर राजभवन के समक्ष विराट जमावड़ा – सीटू
प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री गिरावट की संभावना