छपरा:- बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को घोड़ागाड़ी नदी से एक किशोर का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शनिवार को बारोपुर गांव निवासी संजय राय का 10 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार जानवरों को चराने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह देर शाम तक घर वापस लौट कर नहीं आया। मनीष की तलाश उसके परिजन कल देर शाम से ही कर रहे थे।आज बारोपुर गांव के समीप से गुजर रहे घोघाड़ी नदी में मनीष कुमार का शव बरामद किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।