छपरा:- बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार को कुंआ में डूबकर एक किशोरी की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जटुआ गांव निवासी अदालत राम की 16 वर्षीय पुत्री विनीता कुमारी बकरी को चराने के लिए खेत की तरफ गई हुई थी। इस दौरान खेत में कुआं की तरफ बकरी जाने लगी,जिसे बचाने के क्रम में विनीता कुमारी कुआं में गिर गई। इस घटना में विनीता कुमारी की डूबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।