
छपरा:- बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में रविवार को दीवार गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोहम्मदपुर गांव निवासी शिवशंकर चौरसिया का 14 वर्षीय पुत्र सनी कुमार अपने घर के आंगन में कुछ घरेलू काम कर रहा था। इसी दौरान उसके उपर आंगन की जर्जर दीवार टूट कर गिर गयी। इस दुर्घटना में सनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर परिजन किशोर को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
More Stories
बिहार में तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन का कार्य, अबतक 6 लाख लोगों को दिया गया कोरोना का टीका
बिहार में जल्द होगी 6338 डॉक्टरों की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान
विधानसभा कैंपस में मिला कीमती मोंट ब्लैक पेन, आखिर किस विधायक की होगी इतनी महंगी कलम!