
प्याज के अपव्यय को आधा करने में किसानों की मदद करेगा
रांची:- टाटा स्टील के मॉड्यूलर कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशंस ब्रांड ‘नेस्ट-इन’ ने एक क्रांतिकारी प्याज भंडारण समाधान ‘एग्रोनस्ट’ लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य प्याज के खराब होने के मौजूदा स्तर को आधा करना है।
वैज्ञानिक समर्थन, नवीनतम नवाचार और प्रौद्योगिकी के साथ विकसित प्याज के लिए यह अपनी तरह का पहला स्मार्ट वेयरहाउस है। भारत में वैज्ञानिक तरीके भंडारण का अभाव, मानक-विहीन डिजाइन और प्याज भंडारण के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री की खराब गुणवत्ता के कारण गोदाम (वेयरहाउस) में 40 प्रतिशत से अधिक उपज बर्बाद हो जाते है। अप्रत्याशित मौसम और जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ हाल के दिनों में माल परिवहन की चुनौतियों के कारण किसानों को अपनी उपज के भंडारण और इनका स्वस्थ स्वभाविक-जीवन बनाये रखने को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों से किसान अपनी उपज, विशेषकर प्याज की गुणवत्ता और मात्रा में नुकसान को झेल रहे हैं, क्योंकि प्याज उद्योग में भंडारण की उचित सुविधाओं का नितांत अभाव है।
More Stories
भाजपा नेता घड़ियाली आंसू न बहाये,सारी समस्याओं की जननी रघुवर सरकार-कांग्रेस
नेशनल प्रतिभावान सम्मान समारोह की मेजबानी अगले वर्ष झारखंड में हो-आलोक दूबे
रिम्स प्रशासन ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट जारी की