
भाभी जी घर पर है..कि गोरी मेम की भी हुई विदाई
मुंबई:- धूमधाम से हुई ‘भाभीजी घर पर हैं…’ से सौम्या टंडन की विदाई। सौम्या बीते 5 सालों से शो का हिस्सा थीं और ‘भाभी जी… (Bhabhiji Ghar Par Hain)’ में ‘गोरी मेम’ यानी ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभा रही थीं,जो अब शो पर नज़र नहीं आयेगी। भाभीजी घर पर हैं के बाद अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस को बड़ा झटका लगा है। शो में 12 साल से तारक मेहता की पत्नी अंजलि का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस नेहा मेहता ने शो धारावाहिक को अलविदा कह दिया है। काफी समय मीडिया में इस बात की चर्चा थी कि, नेहा जल्द ही शो छोड़ सकती हैं और अब इस बात की पुष्टि भी हो गई है। जिससे शो के दर्शक काफी दुखी हैं। इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि शो में सालों से ‘अंजली भाभी’ का किरदार निभाकर दर्शकों को एंटरटेन करने वाली नेहा मेहता ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह दिया है। यानि नेहा अब शो का हिस्सा नही होंगी। नेहा ने मेकर्स को अपने फैसले के बारे में सूचित भी कर दिया है और अब उन्होंने सेट पर रिपोर्ट करना भी बंद कर दिया है। हालांकि, नेहा के फैसले के बाद मेकर्स ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपना मन नहीं बदला है।
More Stories
अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई की सीनियर टीम में किया डेब्यू, IPL नीलामी में क्वालीफाई की उम्मीद
शिल्पा शेट्टी ने ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए’ पर किया डांस
रानी दिद्दा का किरदार निभाएंगी कंगना रनौत