अहमदाबाद:- बड़ौदा और तमिलनाडु पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। फाइनल रविवार को नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा।
तमिलनाडु ने 2006-7 में मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू होने पर पंजाब को हराकर खिताब जीता था। तमिलनाडु की टीम 2019-20 के सत्र में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे कर्नाटक से हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी तरफ बड़ौदा ने 2011-12 में पंजाब को और 2013-14 में उत्तर प्रदेश को हराकर खिताब जीता था लेकिन उसे 2015-16 में उत्तर प्रदेश के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
तमिलनाडु और बड़ौदा टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रहे हैं। बड़ौदा ने एलीट ग्रुप सी में अपने पांचों मैच जीते थे जबकि तमिलनाडु ने ग्रुप बी में अपने सभी पांचों मैच जीते थे। बड़ौदा ने क्वार्टरफाइनल में हरियाणा को आठ विकेट से हुए सेमीफाइनल में पंजाब को 25 रन से हराया। तमिलनाडु ने क्वार्टरफाइनल में हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से और सेमीफाइनल में राजस्थान को सात विकेट से हराया।