
धर्मशाला:- गुजरात के शहर अहमदाबाद में खेली जा रही सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में हिमाचल की क्रिकेट टीम ने 11 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। यह दूसरा अवसर है, जब हिमाचल की टीम ने नॉकआउट चरण में प्रवेश किया है। पिछली बार 2009-10 के सीज़न में हिमाचल की टीम ने मध्यप्रदेश के इंदौर में खेली गई ट्रॉफी में प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में हिमाचल को तमिलनाडु के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी। इस बार हिमाचल के अलावा पंजाब, बिहार, तमिलनाडु, बड़ोदा, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। क्वार्टर फाइनल मैच 26 व 27 जनवरी को होंगे जबकि सैमीफाइनल 29 जनवरी और फाइनल मैच 31 जनवरी को अहमदाबाद में होगा।
More Stories
पर्यटन स्थल मनाली में बरसे बादल
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
पांच कांग्रेसी विधायकों का निलंबन निरस्त