अजमेर:- राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी मे स्वराज संदेश संवाद यात्रा सोमवार 26 सितंबर को पहुंचेगी।
बांसवाड़ा की वाग्धारा संस्था के मीडिया प्रभारी राजकुमार खतरी ने बताया कि पदयात्रा बांसवाड़ा से शुरू होकर प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कादेड़ा, होती हुई अजमेर के केकड़ी पहुंचेगी और वहां से टोंक जिले में होते हुए जयपुर जाएगी। यात्रा का उद्देश्य आदिवासी एवं आदिवासी क्षेत्र में उनकी जीवनशैली पर आधारित सच्ची खेती, सच्चा बचपन, सच्चा स्वराज पद्धतियों व विचारों को अन्य क्षेत्रों में पहुंचाना है।
राजस्थान के बांसवाड़ा से 11 सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा एक अक्टूबर को जयपुर पहुंचेगी और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर जयपुर में राष्ट्रीय स्तर का ‘ स्वराज संकल्प – आग्रह सम्मेलन ‘ का आयोजन किया जाएगा।
स्वराज संदेश संवाद यात्रा कुल 495 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करते हुए अजमेर जिले से राजधानी जयपुर पहुंचेगी।