समस्तीपुर:- भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए बिहार में पहली बार समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा रेलवे स्टेशन से श्रद्वालुओं की सुविधा के लिये इस वर्ष 10 अक्टूबर को ‘स्वदेश दर्शन’ विशेष ट्रेन चलायेगी।
आईआरसीटीसी (पूर्वी क्षेत्र) के समूह महाप्रबंधक जफर आजम ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि यह ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा स्टेशन से शाम चार बजे खुलेगी और 20 अक्टूबर को पुनः दरभंगा वापस लौटेगी।
श्री आजम ने बताया कि श्रद्वालुओं को उज्जैन में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी में साईं बाबा दर्शन और नासिक के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन की पूरी यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी।
ग्रुप महाप्रबंधक ने बताया कि इस यात्रा का कुल किराया सब्सिडी के तहत स्लीपर क्लास का प्रति व्यक्ति 18450 रुपये एवं वातानुकूलित (थ्री एसी) का प्रति व्यक्ति 29620 रुपये रखा गया है। साथ ही ग्रुप बुकिंग करने पर प्रत्येक व्यक्ति को 500 रुपये की छूट दी जायेगी। यात्रा करने वाले इच्छुक श्रद्वालु आईआरसीटीसी के वेबसाइट और मोबाईल नंबर पर टिकट की बुकिंग करा सकते है।