
चार चरणों में सभी वार्डो का होगा सर्वे
हजारीबाग:- हज़ारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 1-9 में मकानों के होल्डिंग नंबर, पाइपलाइन जलापूर्ति कनेक्शन, दुकानों का ट्रेड रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है।
नगर निगम की ओर से बताया गया है कि लगभग 10 हजार वाटर सप्लाई कनेक्शन लिया गया है परंतु 2 हज़ार उपभोक्ताओं से ही उपभोग के बदले की राशि का भुगतान किया जा रहा है। सर्वे के दौरान अवैध पानी कनेक्शन को वैध कराने, होल्डिंग नंबर के लिए आवेदन करने, ट्रेड लाइसेंस को नवीकरण करने की अपील की गई है।
More Stories
शहर काजी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
“रोको-टोको” कार्यक्रम के तहत चला सघन वाहन जांच अभियान
नवनिर्मित कूप धंसने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत