
रांची:- कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए केंद्र-राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन के संबंध में आज अशोक नगर गेट नंबर 2 पर विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई। अनुमंडल पदाधिकारी सदर के निर्देशानुसार अशोक नगर गेट नंबर 2 के खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई दुकानों की जांच की गई। जिनमें तीन खाद्य प्रतिष्ठानों को नोटिस देते हुए बंद करा दिया गया। साथ ही अन्य दुकानों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। ठेले एवं स्ट्रीट फूड वेंडर्स को भी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का आदेश दिया गया।
जिन दुकानों को बंद कराया गया , केक एंड बेकरी निर्मल होटल और मुकेश फूड स्टोर शामिल है। अशोकनगर क्षेत्र में जिन दुकानों का निरीक्षण किया गया, उनमें कावेरी स्वीट्, गुप्ता स्वीट्स, पहलवान होटल, ओम होटल, रोल्स एंड रोल्स, मेधा फूड स्टॉल, जयसवाल डेयरी, रॉलिक एवं कई ठेलों और स्ट्रीट फूड वेंडर की जांच की गई।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण