
किशनगंज:- किशनगंज में किसान आन्दोलन के समर्थन एवं आन्दोलन में शहीद हुए किसानों के लिए शोक सभा आयोजित हुई। बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष पिन्टु चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं ने किसान आन्दोलन में शहीद किसानों के प्रति शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलिअर्पित किया। वहीं पार्टी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार अहंकार में किसानों के हितों को नजर अंदाज कर रही है। किसानों का यह आन्दोलन दो महीने से अधिक दिनों से चल रहा है फिर भी सरकार किसानों की मांगों को पूरा नही करना चाहती है, आखिर क्यों ? किसानों के दर्द व आंसूओं पर केंद्र सरकार पिघल नहीं रही हैं। हमलोगों की भी मांग है कि यथासीघ्र केन्द्र सरकार इस काला कानून को वापस लेकर शहीद हो रहें अन्नदाता पर दया करे।अन्यथा आने वाले समय में इसका खामियाजा केंद्र सरकार को ही भुगतना होगा।
मौके पर पार्टी के प्रमुख नेताओं सहित अन्य सभी नेताओं ने अपने -अपने विचार व्यक्त किए।
संवाददाता सुबोध
More Stories
कोल बेड मिथेन गैस का मिला भंडार, बिजली और रसोई गैस की किल्लत होगी दूर
बेगूसराय का उत्तरी इलाका बन सकता है बिहार का पर्यटक हब, भेजा गया प्रस्ताव
बॉल बैडमिंटन के दोनों वर्ग में विजेता बना बेगूसराय