सुलतानपुर:- उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में रविवार को गोमती नदी में मछली पकड़ने गए दो किशोर नदी में डूब गए।
स्थानीय लोगों के साथ पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी हुई है। दोनों युवक अभी लापता हैं। उनकी तलाश चल जारी है।
पुलिस के अनुसार जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी सद्दाम (17 वर्ष) पुत्र इंतजार अहमद और बरकत अली (16 वर्ष) पुत्र अजमल अली रविवार को दोपहर करीब 11:30 बजे अन्य युवकों के साथ गोमती नदी के दूसरी छोर पर ओदरा गांव की तरफ से नदी में मछली पकड़ रहे थे। उसी समय दोनों अचानक गहरे पानी में चले गए। साथ में मौजूद अन्य लोगों के हल्ला-गुहार पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों की तलाश में जुटी हुई है। गोसाईगंज के थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे युवकों की तलाशी शुरु करायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *