इंदौर:- सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत लिवाली रही। इस दौरान शक्कर में भाव कमी हुई। गुड़ तथा खोपरा गोला में तेजी दर्ज की गई। खोपरा बूरा भी महंगा बिका। साबूदाना सामान्य बताया गया वहीं हल्दी के भाव ऊंचे बोले गए।
स्थानीय किराना बाजार में शक्कर में ग्राहकी साधारण रही। सोमवार को शक्कर 3350 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के बाद शनिवार को 3340 से 3380 रुपये प्रति क्विंटल होकर बिकी। शक्कर की दैनिक आवक 07 से 08 गाड़ी की रही। गुड़ में ग्राहकी सुधार लिए रही इससे भाव ऊंचे बोले गए।
खोपरा गोला महंगा बिका। कारोबार की शुरुआत में खोपरा गोला 175 से 190 रुपये रहा जो अंतिम दिन 180 से 200 रुपये बिका। खोपरा बूरा में ग्राहकी सुधार लिए रही इससे भाव ऊंचे बोले गए। लग्नसरा शुरू हो जाने से हल्दी में लिवाली रही।
More Stories
13 साल की बच्ची के साथ 5 दिन में 2 बार रेप और 2 बार हुआ गैंगरेप
युवती की हत्या करने के बाद युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
मोदी के नेतृत्व को देश दुनिया ने सराहा है-मुख्यमंत्री शिवराज