किशनगंज :- टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति स्थित लोकसभा आम चुनाव 2019 के मतगणना के लिए चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने सोमावर को जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल के व्यवस्था का निरक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को की जाएगी । बताते चले कि किशनगंज संसदीय क्षेत्र में मतदान 18 अप्रेल को सम्पन्न हुआ है । मतगणना की शुरूआत आरओ के हॉल में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट पेपर से किए गए मत की गणना कर किया जाएगा। सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना की जाएगी। किशनगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चुनाव में भाग लेने वाले 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दोपहर तीन से चार बजे तक मतगणना बाद हो जाएगा।
इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीनों (ईवीएम) के मतों को वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपैट) की पर्चियों के साथ मिलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट के मतदान का मिलान प्रत्याशी एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। रात 7-8 बजे तक प्रत्याशियों के जीत-हार का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल के लास्ट बैरिकेड तक सिर्फ प्रत्याशियों एवं पदाधिकारी, मतगणना कर्मियों के वाहन का प्रवेश की अनुमती दी गई है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना दिवस के अवसर पर मेरे वाहन को भी अंतिम बैरिकेड के बाद अंदर जाने नहीं दिया जाए। मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर डीएम ने कहा कि मतगणना स्थल पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती चुनाव आयोग के द्वारा किया गया है। इसके अलावा पुलिस बल व होमगार्ड जवान की भी तैनात रहेंगे ।