
बोकारो:- बोकारो जिले के कूलिंग पॉन्ड नंबर 2 में एक युवक का शव तैरता हुआ बरामद हुआ है। युवक 11वीं क्लास का छात्र था। मृतक की पहचान 18 वर्षीय हर्षित के रूप में कई गई है। हर्षित चास के सदर बाजार का रहने वाला था. ।गुरुवार रात वो 9 बजे घर से खाना खा कर घूमने की बात कह कर स्कूटी से निकला था। घटना स्थल से मृतक की स्कूटी भी बरामद किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है।
More Stories
छेड़खानी करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने चेहरे को किया काला
बोलेरो वाहन से भी पशु तस्करी, तस्कर फरार
मां के धर्मांतरण से आहत बेटे ने कुएं में कूदकर दी जान