
रांची:- राज्यभर के अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर है, जिससे स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ा है। स्वास्थ्य कर्मियों के एक गुट ने सात सूत्री मांगों में से पांच मांग पूरी होने पर हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है। दूसरे गुट ने हड़ताल समाप्त करने से इनकार करते हुए कहा कि जिस गुट ने सरकार से वार्ता की है, वे सभी हड़तालपर थे ही नहीं और अपनी कुछ मांगों को लेकर बातचीत कर लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश में लगे है।
इधर, सरकार की ओर से सभी हड़ताली कर्मियों से काम पर लौटने की अपील की गयी है, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। विभिन्न जिलों के उपायुक्तों ने आदेश जारी कर हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों से आज काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा गया है कि यदि वे काम पर नहीं लौटते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उन्हें बर्खास्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी जिलों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया है।
More Stories
भागलपुर में पानी से भरे खड्डे में मिला झारखंड के व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
25 जनवरी 2021 को टाउन हॉल में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन
डीसी-एसपी ने परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का किया निरीक्षण