रांची:- 32वां सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में लोगो के बीच रोको टोको जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश के द्वारा पिस्का मोड़ एवं हेहल क्षेत्र में वाहन जाँच किया गया। वाहन जाँच के दौरान लोगों के बीच 32 वा सड़क सुरक्षा माह के थीम “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा“ के अनुसार लोगों को जागरूक किया गया ।लोगो को वाहन चलाते समय सड़क पे होने वाले दुर्घनाएं एवं उनमे होने वाली छती के बारे में बताया गया।हेलमेट की विशेषता कैसे एक्सीडेंट होने पे हेलमेट हमारे सिर को बचाता है,
,सीट बेल्ट का प्रयोग, ओवर-लोडिंग नही करने, शराब पी कर वाहन नही चलाने आदि नियमों के बारे में बताया गया।अंडर ऐज बच्चों को वाहन नहीं चलाने और अगर वो वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके गार्जियन पे होने वाली करवाई जिसमे 25,000 का जुर्माना एवं 3 वर्षों का करावास एवं उनके वाहन के रेजिस्ट्रेशन को रद्द भी किया जा सकता है इत्यादि महत्त्व पूर्ण बातो को बताया गया।वहीं दूसरी ओर मोरहाबादी में लगने वाले हाट बाजार के समीप नुक्कड़ -नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क पे सुरक्षित वाहन चालन के लिए जागरूक किया गया।
More Stories
गुमला : डायन-बिसाही के शक में कामडारा हत्याकांड को अंजाम देने वाले आठ रिश्तेदार गिरफ्तार
पुलिस से बचकर भागने के क्रम में युवक की मौत
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वुशु प्रतियोगिता की शुरुआत, झारखंड की बबली ने रजत पदक हासिल किया