
धनबाद:- कतरास- बरोरा थान क्षेत्र अंतर्गत झगराही बसंत सीमेंट दुकान के समीप शनिवार को अहले सुबह चोरी किये गये शिवलिंग शेड के सामने झाड़ी मे मिलने के पश्चात वरोरा थाना के द्वारा शिवलिंग को जब्त कर थाना ले आये , तत्पश्चात सभी ग्रामीणो थाना पहुंचे।थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने समाजसेवी गौतम मंडल के जिम्मेनामा पर शिवलिंग सौप दी तत्पश्चात सभी ग्रामीणो ने वरोरा थाना के प्रांगण मे ही शिवलिंग की पूजा-अर्चना की वहीं ग्रामीणों द्वारा शिवलिंग को ढोल नगाड़े व बाजे गाजे के साथ शिवलिंग को अपने माथे में उठाकर मंदिर प्रांगण में लाया गया।
More Stories
संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत विधायक प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होः बिनोद शर्मा
भाजपा नेता केंद्र सरकार के भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाये-कांग्रेस
कोरोना आपदा में जनता सेवा छोड़ अपनी सेवा में लगी रही हेमन्त सरकारःकेदार हाजरा