
मुम्बई:- कोरोना वायरस कोविड-19 की वैक्सीन के संबंध में आयी सकारात्मक खबरों से अधिकतर एशियाई बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी मंगलवार को तेज छलांग लगाकर नये शिखर पर पहुंच गये। बीएसई का सेंसेक्स 314.73 अंक की तेजी के साथ 43,952.71 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.95 अंक की मजबूती के साथ 12,874.20 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स आज मजबूती के साथ 44,095.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 44,161.16 अंक के दिवस के उच्चतम और 43,699.22 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.72 प्रतिशत के उछाल के साथ 43,952.71 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह भी मजबूती के साथ 12,932.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 12,934.05 अंक के दिवस के उच्चतम और 12,797.10 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 93.95 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त में 12,874.20 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी की 50 में से 20 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों के दाम दिनभर के उतार चढाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 1.08 प्रतिशत यानी 171.82 अंक की तेजी में 16,147.07 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत यानी 139.42 अंक की मजबूती में 15,909.62 अंक पर बंद हुआ।
More Stories
किसान आंदोलन के समर्थन मे 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस के अवसर पर राजभवन के समक्ष विराट जमावड़ा – सीटू
प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री गिरावट की संभावना