देश के 288 जिलों में बड़े पैमाने पर एफएमडी जागरूकता अभियान का संचालन रू डॉ जे महापात्रा


रांची:- वेटनरी कॉलेज के पशु रोग विज्ञान विभाग के एफएमडी नेटवर्क केंद्र द्वारा गुरुवार को खुरपका – मुँहपका रोग (एफएमडी) विषय पर राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. एफएमडी जागरूकता अभियान अधीन आयोजित इस वर्चुअल बैठक में एफएमडी निदेशालय भुवनेश्वर के प्रधान वैज्ञानिक, निदेशक पशुपालन, झारखण्, विभिन्न जिलों में कार्यरत राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के जिला नोडल अधिकारियों एवं राज्य नोडल अधिकारी ने भाग लिया.
मौके पर मुख्य वक्ता एफएमडी निदेशालय भुवनेश्वर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ जे महापात्रा ने एफएमडी जागरूकता अभियान का उद्देश्य तथा भारत वर्ष में एफएमडी नियंत्रण कार्य के लिए किये जा रहे शोध एवं सर्वेक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पुरे देश के 288 जिलों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. भारत के इस अभियान को वैश्विक स्तर पर सराहना मिल रही है.
मौके पर डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने राज्य पशुपालन विभाग से एफएमडी शोध एवं सर्वेक्षण कार्य में सहयोग एवं स्वीकृति देने का आग्रह किया. ताकि कॉलेज स्थित एफएमडी नेटवर्क केंद्र के कार्याे का सुचारू संचालन किया जा सके.
निदेशक पशुपालन डॉ एसपी झा ने राज्य में चल रहे राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रमों (एनएडीसीपी) की जानकारी देते हुए पशु रोग सबंधी उत्पन्न हुए कठिनाईयों को बताया. उन्होंने एफएमडी नेटवर्क केंद्र में राज्य सरकार द्वारा एफएमडी प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए सहायता देने की ईच्छा जतायी.
स्वागत भाषण में अध्यक्ष (पशु रोग विज्ञान) डॉ एमके गुप्ता ने राज्य में नवसृजित एफएमडी नेटवर्क केंद्र की भूमिका एवं राज्य पशुपालन विभाग से सहयोग की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला. डॉ मनोज तिवारी ने एफएमडी से सबंधित योजनाओं पर चर्चा की और धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *