रांची:- भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने मुख्यमंत्री के स्टेक होल्डर मीट में भाग लेने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी राज्य में नये उद्योग धंधे की बात करने दिल्ली गए हैं।परंतु उन्हें पता होना चाहिये कि विगत 1 वर्ष में राज्य के कई चालू उद्योग बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इरबा में ओरिएंट क्राफ्ट के बंद होने से राज्य के हजारों हुनरमंद युवा बेरोजगार हो चुके।
श्री साहू ने कहा ये युवक युवतियां दूसरे राज्य की नौकरी छोड़कर अपने राज्य में रोजगार मिलने पर लौटे थे।उ न्होंने कहा कि उद्योग धंधों को लगाने के पहले राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर,सड़क बिजली,के साथ विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना आवश्यक होता है जिसमे यह सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में कई उद्योग पतियों को उद्योग लगाने केलिये जमीन का भी आवंटन हो चुका है परंतु वर्तमान सरकार उन लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में बात न कर नए लोगो को बुलाने की बात कर रही है जो बिल्कुल आंखों में धूल झोंकने जैसा है।
श्री साहू ने कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिये कि जिनलोगों को जमीन आवंटित हुआ है ,जमीन की चहारदीवारी के साथ भवन भी बन चुके हैं,वे अपना उद्योग लगाने में क्यों हिचक रहे?क्यों चालू उद्योग बंद होने लगे?
More Stories
छत्तरपुर प्रखण्ड में बना 2 कंटेन्मेंट जोन
नौडीहा बाजार प्रखण्ड के सरईडीह पँचायत में बना 3 कंटेन्मेंट जोन
बिना मास्क पहने 50 व्यक्तियों को ले जाया गया कोविड सेंसीटाईजेसन कैम्प