
राँची:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्य वासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है ।उन्होंने कहा कि बकरीद का त्यौहार भाईचारगी,सद्भावना, दया, प्रेम की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देती है ,जिस तरह कोरोनावायरस पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से परेशानियां तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ मनाते हुए कहीं से भी जुनून और जज्बे में कमी नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव आज लोहरदगा भी गए और अपने विधानसभा क्षेत्र के आम जनों को बकरीद की मुबारकबाद दी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ,लाल किशोर नाथ शाहदेव,डा राजेश गुप्ता ने ईद-उल-अजहा की सभी लोगों को बधाई दी है। प्रवक्ताओं ने कहा कि इज्जत, दौलत, सलामति,नेमत,शोहरत,सेहत और खुशियां बेहिसाब मिले ,आम जन के जीवन में बकरीद खुशियां लेकर आए।
आलोक दूबे,किशोर शाहदेव,डा राजेश गुप्ता ने कहा असल में यह दिन गरीब,बेसहारा और जरुरंतमंदों को सहायता और सहयोग करने का भी दिन है ,यह त्योहार सबके जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आएगा।
More Stories
उड़ीसा से दिल्ली के लिए निकले किसान जत्थे को कृषिमंत्री ने किया रवाना
विधिक सेवाएं-सह-सशक्तिकरण शिविर की तैयारियों लेकर न्यायमूर्ति एचसी सी मिश्रा लिया जायजा
पारा शिक्षकों ने सत्ताधारी दलों के विधायकों के आवास का किया घेराव