
घटना में शामिल टाईगर ग्रुप के अपराधी समेत सभी नामजद पांच मनचले गिरफ्तार
चतरा:- चतरा में दो दिन पूर्व ट्यूशन जा रही दो छात्राओं से पांच मनचलों द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट मामले में पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है। छात्राओं से मारपीट, छेड़खानी व गाली-गलौज समेत सरेआम जान से मारने की धमकी देने से संबंधित वीडियो वायरल होने के चौबीस घंटों के भीतर सदर थाना पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी आपराधिक गिरोह टाईगर ग्रुप के सदस्य उत्तम यादव समेत सभी पांच आरोपी मनचलों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी उत्तम यादव के निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस समेत एक केटीएम और एक टीवीएस अपाचे बाइक जप्त किया है। एसपी ऋषभ झा द्वारा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के विभिन्न ईलाकों में गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान मनचलों को दबोचा है। मनचलों के द्वारा छेड़खानी का विरोध करने के बाद छात्राओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।
दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज एसपी ऋषभ झा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाले टाइगर ग्रुप के अपराधी उत्तम यादव समेत अन्य मनचलों के विरुद्ध पुलिस एक सप्ताह के भीतर न्यायालय में चार्जशीट समर्पित करते हुए स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलाने का प्रयास करेगी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी उत्तम यादव के विरूद्ध चतरा के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट समेत अलग-अलग दुर्दांत मामले दर्ज हैं।
More Stories
म्यांमार में प्रदर्शनकारियों पर फिर से बल प्रयोग, दागे गए आंसू गैस के गोले
नए उद्योग लगाने के पहले बंद होते उद्योगों को शुरू कराए राज्य सरकार-आदित्य साहू
हेमंत सरकार में उग्रवाद और नक्सली गतिविधियों का तेजी से हो रहा विस्तार-भाजपा