सिमडेगा:- सिमडेगा में पहली बार आयोजित 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर महिला एवं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होना है ।राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 10 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित है, जिसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है उसी की तैयारी का निरीक्षण करने आज कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग निदेशक जिसान कमर सिमडेगा पहुंचे । सिमडेगा पहुंचने के उपरांत उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव जी के अगुवाई एवम् हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह के साथ वे खेल आयोजन स्थलों -विशेषकर खिलाड़ियों के आवास स्थल, भोजन स्थल खेल स्थल इत्यादि का भ्रमण किए, आवास स्थलों का वे एक एक कमरे में घुस घुस कर पंखा ,वासरूम इत्यादि का बारीकी से अवलोकन किए, और जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जो भी आवश्यकता है होंगी खेल विभाग सहयोग करने के लिए तैयार है ।साथ ही वे हॉकी सेंटर के भवन में बैठकर कैंप कर रहे खिलाड़ियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें प्रोत्साहित किया ।उन्होंने कहा एक साथ में इतने सारे राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ पहली बार बैठ कर बात कर रहा हूं यह मेरे लिए गौरव की बात है।
इस मौके पर हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह,खेल समन्वयक झारखंड उमा जयसवाल,कार्यपालक दंडधिकारी शहजाद परवेज,जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय,हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी,विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता इत्यादि उपस्थित थे।
More Stories
जमुई पुलिस ने अवैध शराब की कई भट्ठियों को किया ध्वस्त, 4 तस्कर गिरफ्तार
पलामू में रिमांड होम से बच्चा फरार
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कोरोना से उपजे हालात पर चर्चा