
राँची:- राज्य सरकार कोविड-19 के मरीजों की पहचान के लिए झारखंड के सभी जिलों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव चलाएगी। राज्य सरकार ने सभी झारखण्डवासियों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संबंधी लक्षण हैं अथवा किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हैं तो निर्धारित केन्द्रों पर जाकर स्वेच्छा से जाँच कराकर इस अभियान में सहयोग प्रदान करें।
विदित हो कि झारखण्ड के कुछ जिलों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में तीव्र वृद्धि को देखते हुए झारखण्ड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की ओर से राँची, पूर्वी सिंहभूम, पलामू एवं धनबाद में 17 एवं 18 अगस्त को स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव चलाया गया। इन दो दिनों में उक्त चार जिलों में कुल 32,090 जाँच के नमूने संग्रहित किये गये जिसमें कुल 995 व्यक्ति संक्रमित पाये गये एवंऔसत पॉजिटिव रेट 3.1 प्रतिशत रही।
More Stories
नप गए धनबाद थानेदार, डकैती में लगाई थी चोरी की धारानिलंबित धनबाद थानेदार संजीव तिवारी
वर्षों पुराने शिव मंदिर की छत ढलाई में पहुँचे बाघमारा विधायक प्रतिनिधी शरद महतो
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने साबुन बनाने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों को चुनौती देने की ठानी