
किशनगंज:- राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 327 ई पर भारी वाहनों के परिचालन पर किशनगंज जिला पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने रोक लगाते हुए रुट को परिवर्तित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि अररिया- गलगलिया किशनगंज के नेशनल हाईवे 327 ई के 34वें कि.मी. पर आरसीसी पुल के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही है साथ ही जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अब भारी वाहनों को अररिया के संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित होने के उपरांत ही अररिया जीरो माईल से परिवर्तित रूट,अररिया से भाया पूर्णिया-किशनगंज होकर परिचालन का निर्देश दिया गया है किन्तु हल्के एवं छोटे वाहनों का परिचालन नेशनल हाईवे 327 ई पर जारी रहेगा।
डी एम ने कहा कि पुल निर्माण विभाग को भी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत हेतु निर्देश जारी कर दिया गया है। तब तक यात्रियों की असुविधा के लिए जिला प्रशासन खेद प्रकट करता है।
संवाददाता सुबोध
More Stories
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब ने टेढ़ागाछ क्रिकेट को पराजित किया
तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर शुरू किया Campaign, फिर उठाई पिता लालू की रिहाई की मांग
सारण में दीवार गिरने से किशोर की मौत