
हज़ारीबाग:- अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन के अवसर पर हज़ारीबाग में काफी उल्लास देखा जा रहा है। मौके पर आर्ष कन्या गुरुकुल में बुधवार को विशेष यज्ञ हवन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वेद पाठी बच्चियों ने हवन किया। इस अवसर पर नेहा आर्य एवं सौम्या ने कहा कि प्रभु श्री राम ने वेदों की दुदुभि पूरे विश्व में बजाने का काम किया। ऐसे प्रभु श्री राम का देवालय बन रहा है, तो वे लोग विशेष हवन कर रही हैं। यह भी कहा कि उनकी भी इच्छा ऐसे पावन अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहने की थी, लेकिन कोरोना ने सपने को समाप्त कर दिया। आज ही कई स्थानों पर पूर्व के कार सेवकों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुराने कार सेवक सम्मानित किए जा रहे हैं। भव्य राम मंदिर का सपना देखने वालों एवं पूर्व में इस आंदोलन से जुड़े लोगों ने आज के दिन को ऐतिहासिक दिन करार दिया है।
More Stories
भागलपुर में पानी से भरे खड्डे में मिला झारखंड के व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
25 जनवरी 2021 को टाउन हॉल में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन
डीसी-एसपी ने परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का किया निरीक्षण