
चतरा:- वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र में पोस्ता उन्मूलन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. यह अभियान वशिष्ट नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह तथा वन क्षेत्र पदाधिकारी सूरज भूषण कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान वन भूमि पर अवैध रूप से लगाए गये करीब पांच एकड़ पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्ता की खेती में शामिल लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसके पूर्व भी प्रत्येक गांव में वन सुरक्षा समिति की गठन की गयी थी. जिसमें सख्त निर्देश दिया गया था कि पोस्ता की खेती अवैध है. किसी भी हाल में इसे नहीं करना है. इसके बावजूद भी लोगों ने सरकार के निर्देशों की अवहेलना कर बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती की है. थाना पुलिस के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर पोस्ता की खेती को विनिष्ट करते हुए शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. इस अभियान में वशिष्ठ नगर थाना पुलिस के साथ ही हंटरगंज वन विभाग के कर्मी भी शामिल थे।
More Stories
गणतंत्र दिवस के मौके पर तेतुलमारी के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
विधायक राज सिन्हा के द्वारा झंडोतोलन किया गया
अंजना देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी