रांची:- रांची में एटीबीआई की पहली राज्यस्तरीय कमेटी की बैठक पर नामकुम परिसर के एसटीडीसी के सभागार में आयोजित में की गई। छुपी हुई टी0बी0 बीमारी एटीबीआई वे गैर लक्षण वाले वैसे टी0बी0 रोगी जो की किसी चिहित टी0बी0 रोगियों के संपंर्क में रहें हो उन्हें टी0बी0 से ग्रसित होने से बचाने हेतु कुछ रोग प्रतिरोधक दवाओं का प्रावधान एनटीईपी के अनतर्गत अब राज्य के राज्य के 04 जिलों राँची, पू0 सिंहभूम, प0 सिंहभूम एवं सारायकेला खरसाँवा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जाना है, जिसे बाद में सभी जिलों मे इसका विस्तार किया जाएगा। एक अन्य बैठक में टीबी बीमारी के सबंध में चर्चा करते हुए में निर्णय लिया गया कि इस बीमारी के तहत एनसीडी सेल एवं एनटीईपी के द्वारा संयुक्त रूप से सक्रिय केस की पहचान अभियान राज्य के सभी जिलों में फरवरी माह 2021 में चलाया जायेगा। जिलों में चिहित समूहों के लोगों में पहचान कर आवश्यकता अनुसार जाँच एवं ईलाज सुनिश्चित कि जाएगी एवं टी0 बी0 के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ0 मार्शल आईन्द, राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी, डॉ0 राकेश दयाल, एस0टी0डी0सी0, निदेशक, डॉ ए0 मित्रा, डॉ0 ब्रजेश मिश्रा, डॉ जीवन मित्रा, डॉ भारतद्धाज नारयण चौधरी, डॉ राजीव रंजन पाठक, डॉ0 निरूपम, डॉ0 ओ0 पी0 मनसरिया, डॉ शयामल सरकार, एवं डॉ0 अमित मोहन उपस्थित थे।
More Stories
बिहार में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना संक्रमण, मिले रिकॉर्ड 4157 पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ी मनिकपुरी पनिका समाज के चैन दास का निधन,शोक
चार लड़कियां मानव तस्करों के चंगुल से बची