
साउथम्पटन:- साउथम्पटन ने डैनी इंगिस के दूसरे मिनट में किए गए गोल के दम पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष पर काबिज लिवरपूल को यहां 1-0 से हराया। इस जीत से साउथम्पटन के कोच राल्फ हसेनहेटल भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए।
लिवरपूल के पूर्व खिलाड़ी इंगिस ने दूसरे मिनट में साउथम्पटन को बढ़त दिला दी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई। लिवरपूल पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाया है। उसके अब 17 मैचों में 33 अंक हैं और वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाईटेड से केवल गोल अंतर के कारण शीर्ष पर है।
यूनाईटेड ने हालांकि लिवरपूल से एक मैच कम खेला है। साउथम्पटन के अब 17 मैचों में 29 अंक हो गए हैं और वह छठे स्थान पर पहुंच गया है।
More Stories
जैव सुरक्षित वातावरण में रहकर क्रिकेट खेलना खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती: डु प्लेसिस
खेल प्रेमियों में शोक की लहर, आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉय टॉरेंस का निधन
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर स्वान बोले- भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है ये गेंदबाज