
नयी दिल्ली:- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में श्री जो बाइडेन के राष्ट्रपति तथा कमल हैरिस के पहली महिला उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी है। श्रीमती गांधी ने श्री बाइडेन को भेजे संदेश में कहा कि अमेरिका के चुनाव प्रचार को भारत के लोगो ने पिछले एक साल के दौरान नज़दीकी से देखा है और सामाजिक बराबरी, सद्भाव और वैश्विक विकास के लिए आपके विचार तथा सोच हमसे भी जुड़ी हुई है। उम्मीद है कि भारत तथा अमेरिका के बीच पिछले दशक में जो संबंध रहे है,आपके नेतृत्व में और मजबूत होंगे।
More Stories
भू माफियाओं द्वारा तालाब/जलासय को नष्ट कर अवैध रूप से जमीन बेची जा रही है
पंचायत चुनाव शीघ्र कराने के लिए हाईकोर्ट में दायर हुआ PIL
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ठंड बाद झारखंड लाैटेंगे,चेन्नई में पति से मिल पत्नी ने किया दावा