
चतरा:- चतरा की सदर थाना पुलिस इलाके में सक्रिय तस्करों के विरुद्ध लगातार एक्शन में है। थाना प्रभारी लव कुमार सिंह को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कल देर शाम पुलिस ने एनएच-99 पर स्थित शहर के पोस्ट ऑफिस इलाके से आठ सौ ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त तस्कर का होंडा साइन बाइक भी जप्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सदर थाना क्षेत्र के नवादा-बरैनी गांव का रहने वाला है और तस्करी के लिये गांजा का सैम्पल लेकर बिहार की ओर जा रहा था। पुलिस तस्कर को जेल भेजते हुए उसके बयान के आधार पर अन्य तस्करों के गिरफ्तारी को ले अभियान चला रही है।
More Stories
संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत विधायक प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होः बिनोद शर्मा
भाजपा नेता केंद्र सरकार के भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाये-कांग्रेस
कोरोना आपदा में जनता सेवा छोड़ अपनी सेवा में लगी रही हेमन्त सरकारःकेदार हाजरा