
चतरा :- चतरा पुलिस को अफीम तस्करो के विरुद्ध फिर बड़ी सफलता हाँथ लगी है। लावालौंग थाना पुलिस ने टूनगुण मोड़ से दो मोटरसाइकिल में लोड कर ले जा रहे 115 किलो अफीम डोडा के चूर्ण साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना एएसआई शिवनारायण यादव ने बताया कि एसडीपीओ बचनदेव कुजूर को गुप्त सूचना मिली कि कुंन्दा की ओर से दो अफीम तस्कर मोटरसाइकिल पर डोडा लोड कर लावालौंग की ओर आ रहे हैं। इसी सूचना के आलोक में पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में लावालौंग के टूनगुन मोड़ पर जांच अभियान चलाया गया। कुछ ही देर में दो मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार गाड़ी छोड़कर भागने लगे। एक मोटरसाइकिल को बरामद किया। एक मोटरसाइकिल से 48 किलो तथा दूसरे मोटरसाइकिल से 67 किलोग्राम डोडा चूर्ण मिला। पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर एक तस्कर को पकड़ा बावजूद एक तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण