
इंदौर:- सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी सुस्ती के बीच हाजिर भाव नरमी लिए रहे। बीते सप्ताह में सोना 30 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 100 रुपये कम होकर बिकी। कारोबार की शुरुआत में बुधवार को सोना 52190 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 52160 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा।
चांदी में व्यापार की शुरुआत 62725 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 62625 रुपये के स्तर हुए। कामकाज में सोना ऊंचे में 52260 नीचे में 51925 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 62950 तथा नीचे 61600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।
More Stories
बंदर लेटा जंगल में लैंडमाइंस विस्फोट, कई ग्रामीण घायल
उपायुक्त ने भोलेनाथ दूतों के बीच जैकेट व गर्म टोपी का किया वितरण
बाल सुधार गृह -सह -सम्प्रेषण गृह की बच्चियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का करें हर संभव प्रयासः उपायुक्त