हजारीबाग:- भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद्, नई दिल्ली एवं एसआईएस लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोंपरांत स्थाई रोजगार देने हेतु शिविर का आयोजन विभिन्न प्रखंडों में किया जाएगा।
एसआईएस ग्रुप के सभी कंपनियों द्वारा विभिन्न शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के औद्योगिक संस्थानों, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, बैंक सिक्योरिटी,भारतीय पुरातत्व विभाग की सुरक्षा एवं एयरपोर्ट पर स्थाई नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
इस हेतु हजारीबाग जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र अन्तर्गत बेरोजगार ईच्छुक युवकों के लिए एसआईएस (सिक्यूरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड) द्वारा सुरक्षाकर्मी के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों मेें किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन शिविर 19 से 26 सितंबर 2022 तक आयोजित किये जायेंगे। जिसके अनुसार 19 सितंबर को चौपारण,पदमा प्रखंड परिसर,20 सितंबर को टाटीझरिया, सदर प्रखंड,21 सितंबर को बरही, चुरचू प्रखंड, 22 सितंबर को बरकागांव, दारू प्रखंड,23 सितंबर बरकट्ठा, कटकमदाग,24 सितंबर विष्णुगढ़, कटकमसांडी,26 सितंबर चलकुशा, केरेडारी प्रखंड परिसर में आयोजित किए जायेंगे।
इस हेतु ईच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजो के साथ पंजीयन शिविर में उपस्थित हो कर पंजीयन करा सकते है।