
धनबाद:- समाहरणालय के सभागार में सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल तथा जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति (डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी) की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कारखाना निरीक्षक कार्यालय, उत्पाद विभाग, विद्युत, श्रम विभाग सहित अन्य कार्यालयों के कार्यों की समीक्षा की।
जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक में निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही निर्यात के विस्तार के लिए प्रयास करने का निर्णय लिया गया।
सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल की बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कारखाना निरीक्षक कार्यालय, उत्पाद विभाग, विद्युत, श्रम विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक में जिला उद्यान केंद्र के महाप्रबंधक दिलीप कुमार शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का, डीडीएम नाबार्ड रवि कुमार लोहानी, जिला अग्रणी प्रबंधक अमित कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मो मुजाहिद अंसारी, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग बोर्ड के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
More Stories
नप गए धनबाद थानेदार, डकैती में लगाई थी चोरी की धारानिलंबित धनबाद थानेदार संजीव तिवारी
वर्षों पुराने शिव मंदिर की छत ढलाई में पहुँचे बाघमारा विधायक प्रतिनिधी शरद महतो
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने साबुन बनाने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों को चुनौती देने की ठानी