
गिरिडीह:- गिरिडीह में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने के लिए सोमवार से सिर्फ पांच घंटे ही दुकान एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान खोला जा रहा है।
गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर सभी व्यापारियों और दुकानदारों ने शहर में बढ़ बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए आज से अपने प्रतिष्ठान को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है, जबकि गुरुवार को सभी दुकान-व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखे जाएंगे।
गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि फोन पर आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया है । चेंबर की ओर से यह भी कहा गया है कि ग्राहक बिना मास्क दुकान में न आये और दुकान में आने पर सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करें।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण